भाजपा 16 मार्च को जारी करेगी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

चुनाव आयोग के लोकसभा चुनावों के लिए तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। कई सियासी दलों ने अपने उम्मीदवारों के नामों के ऐलान भी कर दिए हैं। वहीं सत्तारूढ़ भाजपा की ओर से अभी कैंडिडेट को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि पर्दे के पीछे भाजपा ने आम चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों का चयन करने की कवायद तेज कर दी है और 16 मार्च को पार्टी पहली लिस्ट जारी कर सकती है। माना जा रहा है कि करीब 30 फीसदी यानी 80 से 90 सांसदों के टिकट काटे जा सकते हैं।

कट सकते हैं 30 फीसदी सांसदों के टिकट

भारतीय जानता पार्टी 16 मार्च को उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल की आधी से ज्यादा लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की पहली लिस्ट जारी करेगी। उम्मीदवारों को लेकर पार्टी के अंदर चर्चाओं का दौर जारी है। माना जा रहा है कि करीब प्रतिशत मौजूदा सांसदों का टिकट भाजपा काट सकती है। हालांकि अभी इसको लेकर पार्टी की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं आया है।

 

शुरू होगा बैठकों का दौर

नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में 16 मार्च को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है। इसके बाद 18 मार्च को भी अमित शाह ने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि प्रत्याशियों के चयन को लेकर ही मुख्य रूप से इन बैठकों का एजेंडा रहेगा।

भाजपा के सामने 2014 का प्रदर्शन दोहराने की चुनौती

17वीं लोकसभा के लिए 11 अप्रैल से 19 मई के बीच 7 चरणों में होने हैं। इसके बाद 23 मई को नतीजों का ऐलान होगा। 2014 में एनडीए ने 336 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं अकेले भाजपा ने ही बहुमत से ज्यादा 282 सीटें हासिल की थीं। ऐसे में भाजपा के सामने इस बार पुराने प्रदर्शन को दोहराने की चुनौती है।