शिक्षक भर्ती घोटाले में केशव प्रसाद मौर्य कुछ बोलेंगे तो बीजेपी जुबान काट लेगी: ओम प्रकाश राजभर

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी सरकार और यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर तीखा हमला करते हुए कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में 27 फीसदी आरक्षण को लेकर घोटाला हुआ है. अगर वह इस पर कुछ बोल दें तो बीजेपी उनकी जुबान काट लेगी. पत्रकारों की ओर से पूछे गए सवाल कि यह केशव जी का गृह जनपद है, वह भी यहीं से चुनाव लड़ रहे हैं, ऐसे में कैसे आपके लोग चुनाव जीत पाएंगे तो राजभर ने कहा कि केशव जी के नाम रजिस्ट्री नहीं है. अगर हिम्मत है तो 69 हजार शिक्षक भर्ती में घोटाला हुआ है. 27 फीसदी आरक्षण को लेकर. जुबान काट लेगी बीजेपी, इनकी औकात नहीं है. जितने पिछड़े समाज के नेता भाजपा में हैं. सबके सब लोडर ( मजदूर) हैं, इनकी औकात नहीं है.

उन्होंने कहा कि बांदा में 13 लोगों की भर्ती होती है, जिनमें 11 ठाकुर की भर्ती होती है. उनकी जुबान खुली, डिप्टी सीएम हैं न. केशव मौर्या के उप मुख्यमंत्री के पद को लेकर चुटकी लेते हुए राजभर ने कहा कि डिप्टी का मतलब जानते हैं, उप माने चुप. भाजपा के लोगों ने चुप कराकर रखा है. ओम प्रकाश राजभर जब तक भाजपा में था तो डांट कर रखा था. यूपी सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर रविवार को जिले की सिराथू विधानसभा के नियामतपुर में भागीदारी पार्टी (पी) की तरफ आयोजित पद्मश्री डॉ. रत्नप्पा कुम्हार की जयंती समारोह एवं महासम्मेलन में शामिल हुए.