अगले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को धार देने में जुटी भाजपा, नड्डा शुरू करेंगे 120 दिनों का देशव्‍यापी प्रवास

बीजेपी अभी से साल 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। समाचार एजेंसी आएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, इन्‍हीं तैयारियों को धार देने के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) दिसंबर के पहले हफ्ते से देशव्‍यापी अभियान शुरू करने जा रहे हैं। 120 दिनों का प्रवास अभियान देवभूमि उत्तराखंड से शुरू होगा। देश के सभी राज्‍यों में इसके आयोजन होंगे। भाजपा नेता अरुण सिंह ने यह जानकारी दी है।

हालांकि साल 2024 में होने वाले आम चुनाव में 3.5 साल का वक्‍त बचा है लेकिन भाजपा इसके लिए तैयारियों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि इस प्रवास कार्यक्रम का उद्देश्य संगठन को और मजबूत करने के साथ ही हर बूथ इकाई को सक्रिय करना है। इस प्रवास योजना में जेपी नड्डा हर बूथ अध्यक्ष और बूथ समितियों के साथ बैठक करेंगे। 

यही नहीं मंडल अध्यक्ष और मंडल समितियों के साथ भी उनकी बैठकें आयोजित होंगी। भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने यह भी बताया कि नड्डा इस प्रवास के दौरान बूथ समितियों और मंडल कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूती देने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। यही नहीं भाजपा अध्‍यक्ष आगामी जो विधानसभा चुनाव वाले राज्य में पार्टी की रणनीति का खाका भी तैयार करेंगे। साथ ही इन चुनावों को लेकर पार्टी की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। 

इस प्रवास के दौरान नड्डा चुनावी तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश देंगे। यही नहीं नड्डा बुद्धिजीवियों, प्रधानमंत्री ग्रामीण कल्याण योजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी करेंगे। चूंकि भाजपा बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को अपनी बड़ी ताकत के तौर पर देखती रही है… ऐसे में आगामी चुनावों को देखते हुए भाजपा अध्‍यक्ष का जोर बूथ स्‍तर पर पार्टी की कार्यप्रणाली को धार देने पर होगा। हालांकि यह पूरी कवायद आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए की जा रही है… 

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं

-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.

-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ