बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले लोगों तक पहुंचने के लिए भाजपा ने शनिवार को यहां बड़ा जनसंपर्क अभियान शुरू किया। पहले दिन तीन- तीन केंद्रीय मंत्रियों सहित भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में घर-घर जाकर लोगों से सीधे संवाद किया और उन्हें भाजपा की नीतियों से अवगत कराया। जानकारी के मुताबिक इस अभियान के तहत पांच से 12 दिसंबर तक आठ केंद्रीय मंत्री बंगाल के विभिन्न हिस्सों का दौरा करेंगे।
ये बूथ स्तर पर मोदी सरकार की सफलता की कहानी बताने के लिए घर-घर जाएंगे। इसके अलावा ममता बनर्जी के 10 वर्षों के कार्यकाल में भ्रष्टाचार-कुशासन से लोगों को अवगत कराएंगे। भाजपा ने बंगाल के एक करोड़ घरों में इस अभियान को पहुंचाने की योजना बनाई है।
भाजपा नेता दिसंबर के पूरे महीने में तीन चरणों में इस राजनीतिक अभियान में शामिल होंगे। पहले दिन शनिवार को तीन केंद्रीय मंत्रियों ने राज्य के अलग-अलग जिलों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इसमें केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने झाड़ग्राम जिले के नयाग्राम विधानसभा क्षेत्र में लोगों से संपर्क किया।
उन्होंने झारग्राम के गोपीबल्लवपुर में आदिवासी परिवार के घर दोपहर में भोजन भी किया। वहीं, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कोलकाता के जादवपुर इलाके में जबकि केंद्रीय जहाजरानी मंत्री मनसुख भाई मांडविया ने पूर्व मेदिनीपुर जिले के हल्दिया इलाके में जनसंपर्क अभियान चलाया। जानकारी के मुताबिक ये तीनों केंद्रीय मंत्री अगले तीन दिनों तक बंगाल में ही रहेंगे और अलग-अलग इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाएंगे।
गजेंद्र सिंह शेखावत दक्षिण कोलकाता,बनगांव-बारासात और उत्तर कोलकाता और दमदम लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। मनसुखभाई तमलुक,कांथी और घाटाल लोकसभा क्षेत्रों में जाएंगे। अर्जुन मुंडा आदिवासी बहुल झाड़ग्राम, मेदिनीपुर और पुरुलिया लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने इस दिन उत्तर 24 परगना के बारासात इलाके में घर-घर जाकर लोगों से सीधे बातचीत की।
अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक
-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं
-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.
-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.
-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.
अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g
आदर्श कुमार
संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ