भाजपा ने जलियांवाला बाग स्मारक के जीर्णोद्धार को लेकर सरकार पर हमले के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना करते हुए मंगलवार को आरोप लगाया कि उनकी पार्टी ने ऐतिहासिक स्थल पर शौचालय तक नहीं बनाया, लेकिन अब मोदी सरकार द्वारा की गई कवायद पर राजनीति कर रहे हैं।
राहुल पर निशाना साधते हुए भाजपा महासचिव तरुण चुग ने कहा कि कांग्रेस नेता को यह बताना चाहिए कि उनकी पार्टी ने प्रसिद्ध स्मारक के लिए क्या किया, जो दशकों तक अपने शासन के दौरान 1919 में ब्रिटिश सेना द्वारा मारे गए सैकड़ों निहत्थे नागरिकों के बलिदान की याद दिलाता है।
उन्होंने कहा कि अब जबकि स्मारक का विस्तार और आधुनिकीकरण किया जा रहा है तो कांग्रेस में हड़कंप मच गया है। उन्होंने कहा कि स्मारक में आगंतुकों के लिए एक अच्छे वाशरूम की सुविधा का भी अभाव है।
चुग ने आरोप लगाया कि दशकों तक कांग्रेस सत्ता में रही और स्मारक का ट्रस्ट प्रभारी उसके नियंत्रण में था, लेकिन उसने वहां एक रुपये का भी निवेश नहीं किया। उन्होंने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अमृतसर में स्मारक के पड़ोस में रहते थे, लेकिन इसके लिए उन्होंने भी कुछ नहीं किया।