यूपी में उपचुनाव के लिए बीजेपी संगठन व सरकार ने कसी कमर

उत्तर प्रदेश में आठ विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी संगठन के साथ सरकार ने भी कमर कस ली है। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित जिलों के प्रभारी मंत्रियों के अलावा प्रमुख मंत्रियों के साथ बैठक में तैयारी के साथ राजनीतिक हालात की समीक्षा की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में हुई इस बैठक में उपचुनाव वाले क्षेत्रों में निरंतर संवाद व संपर्क बनाए रखने के साथ स्थानीय अधूरे पड़े विकास कार्यों को जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए गए। दोनों उपमुख्यमंत्रियों डॉ दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संगठन से बेहतर तालमेल बनाकर चुनावी तैयारियां होनी चाहिए। समाज के सभी वर्गाें को जोड़कर काम किया जाए। उनका कहना था कि माहौल भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है और विपक्ष का बिखराव व कमजोरी उपचुनाव जीतने में सहायक होगी। अनुकूल वातावरण का लाभ लेकर सभी आठों सीट पर भाजपा का परचम फहराना होगा।