भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज माउंट आबू आएंगे। नड्डा आबू में चल रहे प्रदेश भाजपा के प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र को संबोधित करेंगे। साल 2023 के अंत में राजस्थान में विधानसभा के चुनाव होने हैं। अमित शाह के बाद जेपी नड्डा का दौरा काफी अहम माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि हाल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के बाद पार्टी कार्यालय गए और चुनावी तैयारी का फीडबैक लिया था। जेपी नड्डा का ये दौरा भी काफी अहम माना जा रहा है। नड्डा अपने दौरे के दौरान राजस्थान से जुड़ा फीडबैक अपने साथ लेकर जाएंगे। वहीं, पार्टी के स्तर पर संगठन को और किस तरह मजबूत किया जाए। इसके लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश देंगे।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार सुबह 8:15 बजे उदयपुर डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां उनकी अगवानी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया समेत स्थानीय भाजपा नेता करेंगे। इसके बाद नड्डा सड़क मार्ग से माउंट आबू के लिए रवाना होंगे। जेपी नड्डा दोपहर 12 से 1 बजे तक शिविर के समापन सत्र को संबोधित करेंगे। इसके बाद कार्यक्रम स्थल परिसर में ब्रह्मा कुमारी से जुड़े एक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस उदयपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।
विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा रास्थान पर फोकस कर रही है। लेकिन सीएम फेस को लेकर जारी संघर्ष की वजह पार्टी में गुटबाजी भी चरम पर है। पार्टी विभिन्न धड़ों में बंटी हुई है। राजस्थान भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने स्पष्ट कर दिया कि विधानसभा चुनाव पीएम मोदी के चेहरे का चुनाव चिन्ह कमल पर ही लड़ा जाएगा।