शिवसेना नेताओं पर भाजपा नेता किरीट सोमैया ने1000 करोड़ रुपये के घोटाले का लगाया आरोप

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता किरीट सोमैया ने रविवार को शिवसेना पर हमला बोला।‌ उन्होंने 1000 करोड़ रुपये के घोटाले का खुलासा करने का दावा किया, जिसमें सोमैया ने आरोप लगाया कि शिवसेना नेता यशवंत जाधव और उनकी पत्नी, एक विधायक, यामिनी यशवंत ने पिछले दो वर्षों में मुंबई में 36 पुरानी इमारतें खरीदीं।
भाजपा नेता औकिरीट सोमैया ने ट्वीट कर शिवसेना के नेताओं को घेरे में ले लिया है। उन्होंने अपनी आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, ‘शिवसेना नेता यशवंत जाधव और विधायक यामिनी यशवंत ने पिछले 24 महीनों में मुंबई में 1000 फ्लैटों/दुकानों/कार्यालयों के साथ 36 इमारतें (“पगड़ी की पुरानी इमारतें”) खरीदीं। 1,000 करोड़ रुपये का घोटाला उजागर हुआ, मुझे कम्पे मंत्रालय द्वारा कार्रवाई का विश्वास है कि आयकर विभाग अगले कुछ दिनों में इसे सबके सामने ले आएगा।’
वहीं महाराष्ट्र में शिवसेना नेता संजय राउत और भाजपा नेता किरीट सोमैया का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस महीने की शुरुआत में, शिवसेना नेता संजय राउत ने आरोप लगाया था कि सोमैया करोड़ों रुपये के पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी (पीएमसी) बैंक घोटाले के लाभार्थियों में से हैं।
साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि ईडी के एक शीर्ष अधिकारी ने महाराष्ट्र के पालघर में 260 करोड़ रुपये की परियोजना में निवेश किया था। शिवसेना नेता ने आरोप लगाया कि किरीट सोमैया के बेटे और पत्नी ‘निकान ग्रीन विले प्रोजेक्ट’ नाम के एक ही प्रोजेक्ट के डायरेक्टर हैं।