OTT प्लेटफॉर्म पर BJP नेता अपर्णा यादव अपनी आवाज में सुंदरकांड रिलीज करेंगीं

BJP नेता अपर्णा यादव अपनी आवाज में सुंदरकांड रिलीज करने वाली है। मशहूर संगीतकार आदेश श्रीवास्तव के साथ अपर्णा यादव ने सुंदरकांड रिकॉर्ड किया था। सुंदरकांड को अब आदेश श्रीवास्तव की याद में अपर्णा यादव रिलीज करेंगी। 23 मई को बड़ा मंगल के दिन अपर्णा यादव अपने सुंदरकांड को रिलीज करने वाली हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर बीजेपी बजरंगबली की भक्ति में जुटती दिख रही है। अपर्णा यादव समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की बहू हैं।एक तरफ कांग्रेस जमीयत की मांग के बीच बजरंग दल पर प्रतिबंध करने को सोच रही है। तो वही दूसरी तरफ सपा के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव अपने राजनीतिक करियर में भगवान बजरंगबली का दामन थाम रहे हैं। यही कारण है कि आज बजरंग बली के सुंदरकांड का पाठ जो अपर्णा ने आदेश श्रीवास्तव के साथ मिलकर अपनी आवाज में रिकॉर्ड किया था। उसे ओटीटी प्लेटफार्म पर लॉन्च किया जाएगा।अपर्णा यादव उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के दूसरे बेटे की पत्नी लखनऊ में स्वयंसेवी संस्थान को भी चलाती हैं। अपर्णा यादव पहले समाजवादी पार्टी से टिकट बाकर कैंट विधानसभा से चुनाव भी लड़ी थी लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था। बीजेपी में शामिल होने के बाद से अब तक अपर्णा यादव ने एक भी चुनाव नहीं लड़ा है।
हाल ही में यूपी में नगर निकाय चुनाव हुए जिसमें अपर्णा यादव को उम्मीद जरूर थी कि बीजेपी से उन्हें लखनऊ से मेयर पद का प्रत्याशी बनाया जाएगा लेकिन टिकट नहीं मिला । जिस पर अपर्णा यादव ने यह साफ कहा कि मैं किसी लालच के तहत पार्टी में नहीं आई हूं और मैंने पार्टी उस समय ज्वाइन की थी जब 6 मंत्रियों ने पार्टी छोड़ा था।