वरिष्ठ भाजपा नेता एवं केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे पाटिल ने सोमवार को यह कहकर सियासी हल्के में भूचाल ला दिया कि अगले दो से तीन महीनों में महाराष्ट् में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाएगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि पार्टी ने इसके लिए पूरी तैयारी भी कर ली है। केंद्रीय मंत्री औरंगाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में अगले महीने होने वाले विधान परिषद चुनाव को लेकर परभणी में अयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
जलाना लोकसभा सीट से सांसद रावसाहेब दानवे पाटिल ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को यह नहीं सोचना चाहिए कि महाराष्ट्र में हमारी सरकार नहीं बनेगी। हम अगले दो-तीन महीनों में महाराष्ट्र में भी सरकार बना लेंगे। हमने राज्य में सरकार बनाने की रणनीति पर काम किया है। हम (विधान परिषद) चुनावों के खत्म होने का इंतजार रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री रावसाहब के इस बयान को बेहद खास माना जा रहा है। सनद रहे कि आज से ठीक एक साल पहले पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एनसीपी नेता अजित पवार के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। हालांकि यह सरकार केवल 80 घंटे तक ही चल पाई थी। बाद में दोनों नेताओं को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि यदि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी की सरकार गिरती है तो इसकी जगह बनने वाली नई सरकार का शपथ समारोह भोर में आयोजित नहीं होगा जैसा कि एक साल पहले हुआ था।
पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने यह भी कहा कि पिछले साल की घटनाओं को याद रखने की जरूरत नहीं है। विधान परिषद चुनावों को लेकर फडणवीस ने कहा कि कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना भले ही एक साथ लड़ रहे हों फिर भी भाजपा अच्छा प्रदर्शन करेगी। वहीं मुंबई में शिवसेना ने इस बयान पर करारा हमला बोला। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में ऐसी भोर अब कभी नहीं आएगी। महा विकास अघाड़ी अगले विधानसभा चुनाव के बाद भी सत्ता पर काबिज रहेगी। भाजपा अगले चार साल तक सत्ता की किरणों को नहीं देखेगी। हम अगला विधानसभा चुनाव भी जीतेंगे…
अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक
-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं
-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.
-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.
-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.
अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g
आदर्श कुमार
संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ