उत्तर प्रदेश की ऐसी लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने के लिए बीजेपी कोई भी कॉल कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती है शायद यही कारण है कि बीजेपी हर दिन इलेक्शन मोड में रहती है। उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीट पर जीत हासिल करने के लिए बीजेपी प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा में 25 जनवरी को नमो नव मतदाता सम्मेलन की शुरुआत करने जा रही है।
2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी इस बार युवाओं पर भी भरपूर फोकस कर रही है ही कारण है कि बीजेपी का युवा मोर्चा लगातार प्रदेश के स्कूल कॉलेज और शिक्षण संस्थानों में संपर्क अभियान चल रहा है।
वहीं नए मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने के लिए भी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शिक्षण संस्थानों और कोचिंग सेंटरों में नव युवाओं को 7820078200 पर मिस्ड कॉल करवा कर प्राप्त लिंक के माध्यम से नव मतदाता सम्मेलन में शामिल होने के लिए पंजीकरण करवाने का काम कर रहा है।
देश के लगभग 50 लाख पंजीकृत नव मतदाताओं से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। जिसमें उत्तर प्रदेश के भी 15 लाख युवा शामिल होंगे। जहां प्रधानमंत्री मोदी युवाओं से मोदी सरकार और योगी सरकार के कामकाज को लेकर चर्चा करेंगे।
भाजयुमो द्वारा देश और प्रदेश में विधानसभा स्तर पर नवमतदाता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। वहीं नवमतदाता सम्मेलन प्रत्येक विधानसभा में दो स्थानों में आयोजित किया जाएगा प्रत्येक विधानसभा में दो कार्यक्रम और प्रत्येक में 1000 नव मतदाताओं की सहभागिता के साथ आयोजित किया जाएगा।
आयोजन स्थल पर बड़ी एलईडी लगाकर युवा नव मतदाता प्रधानमंत्री मोदी का सुबह 11बजे वर्चुअल रूप से संबोधन सुनेगे। इस अभियानों को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए विधानसभा स्तर पर संयोजक नियुक्त किए गए हैं। जिसमें युवा मोर्चा महामंत्री अमित त्रिपाठी, अभिषेक गुप्ता, संजय शुक्ला, सचिन सोनकर, आशुतोष तिवारी को 25 तारीख नव मतदाता सम्मेलनों की जिम्मेदारी दी गई।