उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जनता बीजेपी को वोट नहीं देगी लेकिन इसके बावजूद बीजेपी जीतेगी। बकौल टिकैत, चुनावों में बीजेपी सरकारी मशीनरी का गलत इस्तेमाल कर फिर सत्ता पर काबिज़ हो सकती है वे दूसरे दलों के प्रत्याशियों को पर्चा दाखिल करने से भी रोकेगी।
बीजेपी सरकारी मशीनरी का गलत इस्तेमाल कर फिर सत्ता पर काबिज़ हो सकती है: राकेश टिकैत
