भाजपा ने विधान परिषद की शिक्षक और स्नातक कोटे की 11 सीटों के चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देना प्रारम्भ कर दिया है. 26 जनवरी से इन सीटों के चुनाव का प्रचार प्रारम्भ कर दिया जाएगा.
रणनीति तय हुई कि मतदाता सूची प्रकाशन के बाद उसे अंतिम रूप देने के समय बीजेपी के कार्यकर्ता इस बात पर पैनी नजर रखें कि पार्टी समर्थकों के वोट कटने न पाएं. अगर कट गए हैं तो उन्हें फिर से शामिल किया जाए.
बृहस्पतिवार को यहां प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप सीएम डाक्टर दिनेश शर्मा व बीजेपी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल की मौजूदगी में इन चुनावों के लिए बनाए गए चुनाव प्रभारियों व संयोजकों की मीटिंग में यह तय हुआ.
स्वतंत्र देव सिंह ने सभी 11 निर्वाचन क्षेत्रों के संयोजकों और प्रभारियों से मतदान केन्द्र तक जाकर छोटे-छोटे समूहों से वार्ता कर उन्हें बीजेपी से जोड़ने को कहा. सिंह ने दावा किया कि पार्टी सभी सीटों पर परचम फहराएगी.
बैठक में यह रहे शामिल
बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों के अतिरिक्त स्नातक चुनाव क्षेत्र प्रभारी ब्रजेश सिंह, भूपेश चौबे, राम प्रताप चौहान व नीरज बोरा, क्षेत्र संयोजक विमल शर्मा, सत्यपाल सिंह व दिनेश तिवारी, शिक्षक चुनाव क्षेत्र प्रभारी अनिल अग्रवाल, अनिल पाराशर, बम्बालाल दिवाकर, संयोजक संजय शर्मा, भूपेन्द्र सिंह, अजीत प्रताप सिंह व रामप्रकाश दुबे सहित अन्य कई लोगों ने भाग लिया.
बहाल कराया वित्तविहीन शिक्षकों को मताधिकार
डाक्टर दिनेश शर्मा ने बोला कि बीजेपी कार्यकर्ता वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों के पास जाकर उन्हें बताएं कि बीजेपी सरकार ने ही इन चुनावों में उनका मताधिकार बहाल कराया है.