हरियाणा बीजेपी की ओर से चुनाव आयोग को लिखी एक चिट्ठी को लेकर राजनीति गर्मा गई है। प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली की ओर से लिखी गई इस चिट्ठी में एक अक्टूबर को वोटिंग का दिन बदलने की अपील की गई है। चिट्ठी में कहा गया है कि लगातार छुट्टियों की वजह से वोटिंग परसेंटेज में कमी देखने को मिलेगी। साथ ही उन्होंने ये भी लिखा है कि मतदान की नई तारीख तय करते वक्त इस बात का ध्यान रखा जाए कि वोटिंग से एक दिन पहले या बाद में कोई छुट्टी ना हो। हालांकि बीजेपी की इस चिट्ठी को लेकर कांग्रेस ने पार्टी को निशाने पर लिया है।
कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा है कि बीजेपी चुनाव के मद्देनजर घबराई है और वो सामने हार देख कर चुनाव टालने को लेकर इस तरह के तर्क दे रही है। हुड्डा ने लिखा कि हरियाणा बीजेपी ने चुनाव आयोग को चुनाव टालने के लिए पत्र लिखा है, जो यह दर्शाता है कि बीजेपी चुनाव से किस कदर घबराई हुई है। अपनी हार सामने देख सत्ताधारी पार्टी की ओर से बचकाने तर्क दिए जा रहे हैं। क्योंकि उसके पास न कोई मुद्दा है, न जनता को बताने लायक कोई काम या उपलब्धि और न ही टिकट देने लायक 90 उम्मीदवार। इसलिए बीजेपी छुट्टियों का बहाना बनाकर चुनाव टालने की साजिश कर रही है।