राजस्थान की पूर्व CM और भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वंसुधरा राजे सिंधिंया को पार्टी ने बड़ा झटका दिया है। पार्टी की तरफ से आगामी चुनावों को देखते हुए कुछ फैसले लिए गए जिससे वंसुधरा का नाम गायब है। पार्टी ने चुनाव समिति और मेनिफेस्टो कमेटी में वसुंधरा राजे का नाम शामिल नहीं किया गया है। इससे बाद यह बात सामने आ रही है कि पार्टी ने वसंधुरा को किनारे लगाने शुरू कर दिया है।
मेघावाल को बड़ी जिम्मेदारीं
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को पार्टी ने घोषणा पत्र समिती का संयोजन बनाया है। वही घनश्याम तिवाड़ी सहित सात नेताओं को सह-संयोजक और कुल 25 लोग घोषणा पत्र समिति में रखे गए है।
चुनाव प्रबंधन समिति पंचारिया को
पार्टी ने घोषणा पत्र समिति के साथ-साथ प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति’ का भी ऐलान किया है। इसका संयोजक नारायण पंचारिया को बनाया गया है। कुल 6 सह-संयोजन बनाए है। समिति में कुल 21 लोग है।
हमारी वरिष्ठ नेता- प्रह्लाद जोशी
वंसुधरा राजे पर सवाल पूछने पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि वसुंधरा राजे हमारी वरिष्ठ नेता हैं…हमने उन्हें कई कार्यक्रमों में शामिल किया है और भविष्य में भी उन्हें हम शामिल करते रहेंगे।
ऐतिहासिक जीत होगी
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह ने मामले पर कहा कि चुनाव के लिए चुनाव प्रबंधन समिति बेहद अहम है…बीजेपी राजस्थान में प्रचंड रूप से चुनाव लड़ने जा रही है राजस्थान में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत होगी।