बिलासपुर: पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल जी ने थाना प्रभारियों की समीक्षा बैठक में लॉकडाउन का उलंघन करने वालो पर सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।
उल्लंघन करने वालों पर होगी FIR
बताते चले कि पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार सड़क पर उतर कर लॉकडॉउन का जायजा लिया जा रहा है ,जरूरत पड़ने आम जनता को समझाइश एवम नियम तोड़ने वालो के ऊपर चलानी कार्यवाही के निर्देश दे रहें है। पुलिस अधीक्षक लगातार सार्वजनिक स्थलों जैसे
रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, वैक्सीनेशन सेंटर्स में भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा ले रहें है।
पिछले 1 सप्ताह में निर्देशों का उल्लंघन करने वाले 45 लोगों पर IPC की धारा 270 एवं महामारी एक्ट के तहत दर्ज की गई FIR, 1100 लोगों पर जुर्माना. पिछले एक माह में लगभग 6000 लोगों पर की गयी चालानी कार्यवाही।
बिलासपुर पुलिस के द्वारा लॉकडाउन के दौरान संक्रमण से जनता को बचाने के उद्देश्य से व सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सख़्ती के साथ कार्यवाही की जारही है।