बिहार सरकार ने कोरोना को लेकर घर से निकलने वालों पर कार्रवाई के दिए सख्त आदेश

 बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है, इसको लेकर सरकार की चिंता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कोरोना शहर से लेकर गांव तक पहुंच गया है। इस तरह संक्रमण का फैलना ठीक नहीं दिखाई दे रहा है। जो की बड़ी चिंता का कारण बन रहा है।

बिहार सरकार ने साफ साफ कह दिया है जो व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर निकलता है तो अब किसी भी तरह से इसे बर्दास्त नही किया जाएगा। ऐसे व्यक्तियों पर शख्त से शख्त कार्यवाही की जाएगी।

बिहार में दुकानदारों और लोगों की लापरवाही से कोरोना एक संक्रमण हर दिन बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। यही वजह है कि सरकार अब काफी ज्यादा शख्त हो गयी है। सरकारी आदेश के मुताबिक अगर किसी शॉपिंग मॉल, दुकान, व्यावसायिक प्रतिष्ठान या वाहन (बस, टैक्सी, ऑटो समेत अन्य) में अगर कोई व्यक्ति बिना मास्क के दिखे, तो उसे बंद करने की कार्रवाई डीएम के स्तर से की जायेगी।

सरकार के इस फैसले से अब लोगों और दुकानदारों में थोड़ा बहुत सुधार आने का चांस है। कोरोना से बचने के लिए लोगों को खुद ही जागरूक होना होगा क्योंकि जब तक लोग खुद जागरूक नही होंगे तब तक कोरोना को रोक पाना बहुत ही मुश्किल होगा।