Bihar Election Rally: बिहार की चुनावी रैलियों में गरजे CM योगी आदित्‍यनाथ- हमने पूरा किया राम मंदिर का वादा

उत्‍तर प्रदेश (UP) के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मंगलवार को कैमूर अरवल तथा रोहतास के विक्रमगंज में तीन रैलियां कीं। इन रैलियों में उन्‍होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं तथा बताया कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की तरह ही बिहार में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार विकास कर रहे हैं। कहा कि छबल इंजन की सरकार बेहतर काम कर रही है। साथ ही उन्‍होंने राष्‍ट्रीय जनता दल व कांग्रेस की पूर्ववर्ती शासन पर जमकर कटाक्ष किए। कहा कि बिहार की वर्तमान समस्‍याओं के लिए आरजेडी व कांग्रेस की पूर्वतर्ती सरकारें ही जिम्‍मेदार रहीं हैं। योगी ने बीजेपी के पॉपुलिस्‍ट एजेंडा को भी समाने रखते हुए कहा कि हमने राम मंदिर (Ram Temple) का वादा पूरा किया तथा कहे के अनुसार पाकिस्‍तान में घुसकर आंतकियों के भी मारा है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस, आरजेडी व वाम दल एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। इनकी निष्ठा न देश के प्रति है, न गरीबो के प्रति। इनकी निष्ठा स्वयं के प्रति है। उन्होंने कहा कि इन पार्टियों को जब भी सता मिली है, दन लोगों ने सत्ता का दुरुपयोग कर परिवारवाद, आतंकवाद और नक्सलवाद का बढावा दिया है। दूसरी ओर हमने विकास किया, देश का सम्मान भी किया और कोरोना की बीमारी से देश की 135 करोड़ जनता को बचाने का कार्य किया।
लालू प्रसाद यादव को निशाने पर लेते हुए योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि जब बिहार के अंदर आरजेडी की सरकार थी और कांग्रेस समर्थन कर रही थी, उस समय गरीबों को राशन तो नहीं ही मिलता था, पशुओं का चारा भी गायब हो जाता था। जब बिहार के अंदर राजद की सरकार थी, कांग्रेस समर्थन कर रही थी, उस समय गरीबों को राशन तो नहीं मिलता था, पशुओं का चारा भी गायब हो जाता था।
कहा कि याद करिए नीतीश के सत्ता में आने से पहले बिहार की स्थिति क्या थी? बिहार के नौजवानों के सामने पहचान का संकट था। बिहार के अंदर नक्सलवाद चरम पर था। जातीय संघर्ष के दौर में एक परिवार पूरे बिहार पर हावी होने का प्रयास कर रहा था। देश के अंदर कांग्रेस भी जाति, भाषा व क्षेत्र के आधार पर केवल एक परिवार का राज चलेगा, बाकी लोग भीख मांगेंगे, जैसी बात कर रही थी।
केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि एनडीए की सरकार ने सुविधाएं देने में कोई भेदभाव नहीं किया। न क्षेत्र का भेद न जाति का, सबका साथ सबका विकास के भाव के साथ प्रत्येक व्यक्ति को शासन की सुविधा से जोड़ने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। नीतीश कुमार ने भी यही काम बिहार के लिए किया है।
पीएम मोदी के कार्यों की चर्चा करते हुए योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि मोदी ने गरीबों का खाता खुलवाया। हर घर में शौचालय उपलब्ध कराया। गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवारों को एक-एक आवास उपलब्ध कराया। हर गरीब के घर में रसोई गैस सिलेंडर दिया। हर गरीब को विद्युत का निश्‍शुल्क कनेक्‍शन उपलब्ध कराया। हर गरीब को एक राशन कार्ड से देश भर में राशन की सुविधा दिया। हर गरीब को सालाना पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया। साथ ही हर किसान को छह हजार रुपये सालाना देने का काम किया।
योगी राम मंदिर, धारा 370 व आतंकवाद पर प्रहार की चर्चा करना भी नहीं भूले। कहा कि हमने कहा था कि राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे। कांग्रेस, आरजेडी व वाम दल राम मंदिर के निर्माण में बाधक थे, लेकिन हमने जो कहा था, उसके अनुसार पीएम मोदी ने पांच अगस्त को अयोध्या में आकर भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया। हमने देश के लिए वादा किया था कि कश्मीर के पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों को पाकिस्तान में घुस कर मारेंगे। ऐसा भी कर दिखाया। लोग कहते थे कि धारा 370 को हटाने से खून की नदियां बह जाएंगी। हमने इस भेदभावकारी प्रावधान को हटाकर कश्मीर को शेष भारत के जैसा ही बना दिया और संबकुछ शांति से हो गया।

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं

-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.

-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.

आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ