Bihar Assembly Election 2020 महागठबंधन में शामिल सीपीआइ व सीपीएम ने अपने सभी प्रत्‍याशियों की सूची जारी कर दी वाम दलों के स्‍टार युवा चेहरा कन्‍हैया कुमार नहीं लड़ रहे चुनाव

बिहार विधानभा चुनाव में महागठबंधन में शामिल वाम दलों ने अब अपने प्रत्‍याशियों की सूची जारी करने शुरू कर दिए हैं। इस क्रम में भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी एवं मार्क्‍सवादी भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ने अपने सभी 10 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। उधर, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मॉर्क्सवादी-लेनिनवादी सोमवार दोपहर बाद 19 प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी। सीपीआइ की सूची में खास बात यह है कि उसके बड़े नेता कन्‍हैया कुमार का नाम इसमें शामिल नहीं है। इसके साथ ही कन्‍हैया के विधानसभा चुनाव लड़ने के कयासों पर विराम लग गया है।

विदित हो कि बिहार विधानसभा चुनाव में वाम दल महागठबंधन में कांग्रेस और राष्‍ट्रीय जनता दल के साथ हैं। महागठबंधन में वाम दलो को 29 सीटें मिलीं हैं। इनमें सीपीआइ व सीपीएम की 10 तथा सीपीआइ एमएल की 19 सीटें शामिल हैं। इनमें से सीपीआइ व सीपीएम ने अपनी सीटों के प्रत्‍याशी तय कर दिए हैं।
सीपीआइ के प्रत्‍याशी

  1. बखरी (बेगूसराय) से सूर्यकांत पासवान
  2. तेघड़ा (बेगूसराय) से राम रतन सिंह
  3. बछवाड़ा (बेगूसराय) से अवधेश कुमार राय
  4. हरलाखी (मधुबनी) से राम नरेश पांडेय
  5. झंझारपुर (मधुबनी) से रामनारायण यादव
  6. रूपौली (पूर्णिया) से विकास चंद्र मंडल

सीपीएम के प्रत्‍याशी

  1. विभूतिपुर (समस्तीपुर) से अजय कुमार
  2. मांझी (सारण) से सत्येंद्र यादव
  3. मटिहानी (बेगूसराय) से राजेंद्र प्रसाद सिंह
  4. पीपरा (पूर्वी चंपारण) से राजमंगल प्रसाद

अब सीपीआइ एमएल की सूची का इंतजार

अब आगे सीपीआइ एमएल के प्रत्‍याशियों की सूची की बारी है। ताजा जा रहा है कि यह सूची भी सोमवार की दोपहर जक जारी कर दी जाएगी।