साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ को लेकर एक अपडेट सामने आया है। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कुली’ की रिलीज की तारीख का एलान कर दिया गया है। फिल्म 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दुनिया भर के सिनेमा घरों में रिलीज होगी। सन पिक्चर्स के आधिकारिक एक्स हैंडल से ये एलान किया गया है। ट्वीट में लिखा है कि “कुली 14 अगस्त में दुनिया भर में रिलीज होगी।” पोस्ट के साथ निर्माताओं ने एक पोस्टर भी जारी किया है। इसमें रजनीकांत सीटी बजाते हुए दिखाई दे रहे हैं। ‘कुली’ की रिलीज के एलान से ‘वार 2’ के फिल्म निर्माताओं की चिंता बढ़ गई है। इसी तारीख यानी 14 अगस्त को फिल्म ‘वार 2’ दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ‘वार 2’ में ऋतिक रोशन और साउथ के सुपर स्टार जूनियर एनटीआर भी हैं। ऐसे में ट्रेड एनालिस्ट अंदाजा लगा रहे हैं कि साउथ में फिल्म ‘वार 2’ का ‘कुली’ के साथ टकराव हो सकता है। ऐसे में साउथ में फिल्म ‘वार 2’ का स्कोप खत्म हो गया है। अब देखना ये होगा कि ‘वार 2’ के फिल्म निर्माता अपनी फिल्म की रिलीज की तारीख आगे बढ़ाते हैं या फिर तय तारीख पर रिलीज करते हैं। रजनीकांत की अदाकारी से सजी फिल्म ‘कुली’ में बॉलीवुड स्टार आमिर खान, टॉलीवुड स्टार नागार्जुन, उपेंद्र, श्रुति हासन, मलयालम अभिनेता सौबिन शाहिर, रेबा मोनिका जॉन और सत्यराज अदाकारी करेंगे। ‘कुली’ फिल्म को एक एक्शन थ्रिलर माना जा रहा है। इसे लोकेश कनगराज ने लिखा और निर्देशित किया है।
रजनीकांत की ‘कुली’ को लेकर आया बड़ा अपडेट, ‘वार 2’ के निर्माताओं की बढ़ी चिंताएं
