भाजपा नेता नितिन गडकरी का बड़ा बयान, चौथी बार हमारी सरकार बनेगी इसकी गारंटी नहीं मगर…

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को अपने कैबिनेट सहयोगी रामदास अठावले की उनकी कई सरकार में अपने कैबिनेट पद को बरकरार रखने की क्षमता पर जोरदार तंज कसा. नागपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा, ‘चौथी बार फिर से हमारी सरकार बनेगी इस बात की गारंटी तो नहीं है लेकिन इस बात की गारंटी दे सकता हूं कि रामदास अठावले फिर से मंत्री बनेंगे.’

इस दौरान रामदास अठावले भी मंच पर मौजूद थे. हालांकि इसके बाद नितिन गडकरी ने कहा कि वह मजाका कर रहे थे.

बता दें कि रिपब्लिकन पॉर्टी ऑफ इंडिया (RPI) के मुखिया अठावले और बीजेपी के सहयोगी पिछले तीन बार से लगातार मंत्री हैं. उन्होंने उम्मीद जताई की बीजेपी के सत्ता में आने पर वह फिर से मंत्री बनेंगे.
अठावले ने कहा कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र में महायुति सरकार की सहयोगी है और विधानसभा के चुनाव में वह अपनी पार्टी के चुनाव चिह्न पर 10 से 12 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि हमने 18 संभावित सीटों की लिस्ट तैयार की है. सीटों के बंटवारे पर चर्चा के दौरान हम अपने लिए इन सीटों की पेशकश करेंगे.

बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में पालघर में अठावले ने कहा था कि महायुति सरकार में अजित पवार की एनसीपी की एंट्री होने से उनकी पार्टी को एक भी मंत्री पद नहीं मिला जबकि उनसे वादा किया गया था.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए इस साल नवंबर में चुनाव संभावित हैं. वर्तमान में महाराष्ट्र में 103 विधायकों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है. शिवसेना के पास 40, एनसीपी के पास 41, कांग्रेस के पास 40, शिवसेना (यूबीटी) के पास 15, एनसीपी (एसपी) के पास 13 और अन्य के पास 20 सीटें हैं, जबकि कुछ सीटें खाली हैं.

Leave a Comment