विराट कोहली और स्टीव स्मिथ मैदान पर एक दूसरे के कट्टर प्रतिद्वंद्वी हैं। इसके बावजूद दोनों एकदूसरे की बहुत कद्र करते हैं। उनकी नजर में कोहली इस वक्त दुनिया के सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज हैं। उन्होंने केएल राहुल को प्रतिभावान खिलाड़ी बताते हुए कहा कि वे भविष्य में टीम इंडिया के लिए अहम खिलाड़ी साबित होंगे। स्मिथ ने इंस्टाग्राम पर यह बातें कहीं। 31 साल के इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज से एक प्रशंसक ने सवाल पूछा कि इस वक्त दुनिया में वनडे का बेस्ट बल्लेबाज कौन है। इसका जवाब देते हुए उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान कोहली को मौजूदा दौर में वनडे का बेस्ट बल्लेबाज बताया। विराट के आंकड़े भी इसी तरफ इशारा करते हैं। विराट वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों की फेहरिस्त में छठे नंबर पर हैं। उन्होंने 248 मैच में 11867 रन बनाए हैं। इस मामले में सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं। उनके 463 मैच में 18426 रन हैं।
इस लिस्ट में कुमार संगकारा (14234), रिकी पोंटिंग (13704), सनथ जयसूर्या( 13430) रन के साथ दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। हालांकि, कोहली एक्टिव क्रिकेटर्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली अब तक वनडे में 43 शतक लगा चुके हैं और सचिन के सबसे ज्यादा 50 शतकों से सिर्फ 7 शतक पीछे हैं। स्टीव स्मिथ वनडे में कोहली से बहुत पीछे हैं।
विराट ने पिछले एक साल में टेस्ट, वनडे और टी-20 मिलाकर कुल 28 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 52.62 की औसत से 1263 रन बनाए। इस दौरान विराट ने 2 शतक लगाए हैं। उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल और संजू सैमसन को भी टैलेंटेड खिलाड़ी बताया। स्मिथ ने कहा कि राहुल का खेलने का अंदाज बेहद खास है।