IPL 2023 का मिनी ऑक्शन समाप्त हो गया है। 10 टीमों ने 167 करोड़ रुपए की रकम खर्च कर 80 प्लेयर्स खरीदे। इस ऑक्शन से एक खास ट्रेंड उभर कर सामने आया। जो खिलाड़ी एक से ज्यादा स्किल के धनी हैं उनपर पैसों की बरसात हुई है। यह ट्रेंड जाने-माने इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ-साथ अनकैप्ड प्लेयर्स पर भी लागू होता देखा गया। इन खिलाड़ियों पर बेस प्राइस से 10 गुना ज्यादा तक बोली लगी है। वहीं, सिंगल स्किल वाले ऐसे सितारे जिनका नाम भले ही बड़ा हो अगर हाल-फिलहाल फॉर्म अच्छी नहीं तो उनपर कम बोली लगी।
फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर्स पर टीमों ने खाली की तिजोरियां
मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों का दूसरा सेट ऑलराउंडर्स का था। पहले से उम्मीद थी कि इस लिस्ट में शामिल खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा बोली लग सकती है। ये ऐसे सितारे हैं जो बैट और बॉल दोनों के साथ मैच पलटने की क्षमता रखते हैं।