200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। साथ ही इस केस में कई बड़े खुलासे हुए हैं। मामले के आरोपी ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ संबंधों को लेकर जैकलिन पहले ही ईडी के निशाने पर हैं। अब उनकी मुश्किलें और बढ़ती दिख रही है। चार्जशीट में कहा गया है कि सुकेश ने जैकलिन को महंगे गिफ्ट्स दिए। इसमें बीएमडब्ल्यू कार से लेकर डायमंड ज्वैलरी तक शामिल है। जैकलिन के अलावा सुकेश ने अभिनेत्री नोरा फतेही को भी करोड़ों के गिफ्ट्स दिए हैं। चार्जशीट के मुताबिक, दोनों अभिनेत्रियों ने यह बात कबूल की है।
ईडी ने सुकेश के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में रेनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति सिंह से कथित तौर पर 200 करोड़ की ठगी के आरोप में चार्जशीट दाखिल की है। जांच एजेंसी ने सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ अपनी चार्जशीट में कहा कि उसने जैकलिन फर्नांडिस से शेखर रत्ना वेला के रूप में अपना परिचय दिया था।
दिसंबर 2020 और जनवरी 2021 में जैकलीन से संपर्क करने की कोशिश की थी लेकिन उन्होंने उनके फोन कॉल का जवाब नहीं दिया। उसके बाद सुकेश ने अभिनेत्री के मेकअप आर्टिस्ट शान मुत्थिल से संपर्क किया। ईडी ने बताया कि सुकेश ने गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय के नंबर को स्पूफ करके फोन किया था। बता दें कि कॉल स्पूफ में फोन करने वाले का असली नंबर नहीं बल्कि किसी और का नंबर दिखता है।
मेकअप आर्टिस्ट को कथित तौर पर एक सरकारी अधिकारी होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति का फोन आया जिसने कहा कि अभिनेत्री को शेखर रत्ना वेला के संपर्क में रहना चाहिए वह बहुत महत्वपूर्ण व्यक्ति है। एजेंसी ने कहा कि सुकेश ने दावा किया था कि वह जयललिता की राजनीतिक पार्टी से है और सन टीवी का मालिक है।
सुकेश ने जैकलिन से पहली बार फरवरी 2021 में फोन पर बात की थी। ईडी को दिए अपने बयान में जैकलिन ने बताया कि सुकेश ने उन्हें दो जोड़ी डायमंड इयररिंग्स, दो Hermes ब्रेसलेट, 3 Birkin बैग्स और एक जोड़ी Louis Vuitton के जूते दिए। इसके अलावा उन्होंने दो गुच्ची के जिम आउटफिट और मल्टीकलर्स स्टोन ब्रेसलेट भी दिए। वहीं सुकेश चंद्रशेकर ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने अभिनेत्री को 15 जोड़ी इयररिंग्स, 5 Birkin बैग्स और Chanel, Gucci जैसे महंगे ब्रांड्स के लग्जरी आइटम दिए। सुकेश ने दावा किया कि उन्होंने जैकलीन को 7 करोड़ की ज्वैलरी गिफ्ट की।
आगे सुकेश ने बताया कि उन्होंने जैकलिन को मिनी कूपर गाड़ी भी दी थी। जैकलिन की बहन को जो अमेरिका में रहती हैं उसे बीएमडब्यू कार दी। आरोपी ठग ने जैकलिन के पैरेंट्स को Maserati और Porsche गाड़ियां गिफ्ट कीं। उसने जैकलिन के भाई को 50 हजार डॉलर उधार दिए।
जैकलीन ने अपने बयान में कहा कि कॉनमैन ने उनसे कहा कि वह उसका बहुत बड़ा प्रशंसक है और उन्हें दक्षिण भारत के कई प्रोजेक्ट्स में हिस्सा बनना चाहिए जिसका इंतजाम उसने किया हुआ है। जैकलीन ने कहा कि वह लग्जरी ब्रांड्स के शोरूम में जाती थीं और उन सामानों की लिस्ट बनाकर सुकेश को भेज देती थीं। जिसके पैसे सुकेश देता था और वह सामान उन तक पहुंच जाता था।