ICC T20 रैंकिंग में फिर से हुआ बड़ा बदलाव, अब इस टीम ने no.1 स्थान पर किया कब्जा

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे ट्वेंटी-ट्वेंटी में इंग्लैंड को पांच विकेट से मात देकर इतिहास रच दिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के जीतने के बाद आईसीसी रैंकिंग में फिर से बदलाव हो गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम 275 प्वाइंट्स के साथ फिर से नंबर वन बन गई है। वहीं इंग्लैंड 271 प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान से खिसक कर दूसरे नंबर पर पहुंच गया है।

इस सीरीज की शुरुआत से पहले भी ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले पायदान पर थी। लेकिन शुरुआती दो मैच हारने की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने ना सिर्फ सीरीज गंवाई बल्कि अपना नंबर वन रैंकिंग का ताज भी गंवा दिया था। तीसरे ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच के परिणाम ने ऑस्ट्रेलिया को यह ताज वापस दिला दिया।

टीम इंडिया 266 प्वाइंट्स के साथ रैंकिंग में तीसरे नंबर पर बनी हुई है। लंबे समय पर नंबर वन रहने वाली पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के 1-1 से बराबर रहने का नतीजा रैंकिंग में नुकसान के साथ भुगतना पड़ा। पाकिस्तान की टीम 261 प्वाइंट्स के साथ रैंकिंग में चौथे स्थान पर है।

हालांकि ट्वेंटी-ट्वेंटी रैंकिंग में टीमों के बीच फासला काफी कम है। साउथ अफ्रीका 258 प्वाइंट्स के साथ पांचवे स्थान पर है। न्यूजीलैंड की टीम 242 प्वाइंट्स के साथ छठे जबकि श्रीलंका 230 प्वाइंट्स के साथ सातवें पायदान पर है

बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और अफगानिस्थान लास्ट के तीन नंबरों पर बने हुए हैं। बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के 229 प्वाइंट हैं, जबकि अफगानिस्तान के 228 अंक हैं।