इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स का मेंटॉर बनाया गया है। 44 साल के पीटरसन मुख्य कोच हेमंग बदानी, सहायक कोच मैथ्यू मॉट, गेंदबाजी कोच मुनाफ पटेल और क्रिकेट निदेशक वेणुगोपाल राव के साथ मिलकर काम करेंगे। अभी डीसी को कप्तान की घोषणा करनी बाकी है। यह पीटरसन का आईपीएल में पहला कोचिंग असाइनमेंट होगा। वह अंतिम बार 2016 में इस लीग में खेले थे। उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए एक बेहतरीन मौका है और मैं टीम से जुड़ने और लड़कों के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं।”
दिल्ली के साथ पीटरसन का नया अध्याय
पीटरसन ने 2014 में दिल्ली फ्रेंचाइजी की 14 मैचों में कप्तानी की थी। हालांकि उस साल टीम सिर्फ दो मैच जीतकर अंक तालिका में सबसे नीचे आई थी। इस दौरान उनकी टीम के सहमालिक और जीएमआर समूह के प्रमुख किरण कुमार ग्रांधी से अच्छे व्यक्तिगत रिश्ते बन गए। पिछले साल सितंबर में पीटरसन ने हैंपशायर काउंटी क्लब और जीएमआर समूह की एक डील होने में मदद की थी। पीटरसन ने कहा, “आईपीएल में दिल्ली फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करने की अच्छी यादें मेरे पास हैं। मैंने 2012 सीजन के दौरान वेणु वेणुगोपाल राव के साथ मैच भी खेला है। तो उनसे जुड़कर और फ्रेंचाइजी के साथ नया अध्याय शुरू करके मुझे अच्छा लग रहा है।” हाल ही में बदानी, राव और मुनाफ के कोचिंग स्टाफ ने दुबई कैपिटल्स के साथ मिलकर आईएल टी20 का खिताब जीता है, जो कैपिटल्स का फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट में पहला खिताब है।
IPL 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स
ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, हैरी ब्रूक, जेक फ्रेजर-मैक्गर्क, करूण नायर, आशुतोष शर्मा, फाफ डू प्लेसिस, केएल राहुल, डोनोवन फ़ेरीरा, अक्षर पटेल, समीर रिजवी, दर्शन नालकंडे, विपराज निगम, अजय मण्डल, मानवन्त कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क, टी नटराजन, मोहित शर्मा और दुश्मन्था चमीरा।