पूरी तरह से तैयार है अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप मे बिडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए होने जा रहे चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन ने कहा है कि वह राष्ट्रपति के रूप में दो कार्यकाल के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उनका यह बयान उस समय आया है, जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उनकी उम्र को चुनाव प्रचार में मुद्दा बना रहे हैं। यदि 77 वर्षीय बिडेन चुनाव जीत जाते हैं तो वह अमेरिका के इतिहास में 78 साल की उम्र में शपथ लेने वाले पहले राष्ट्रपति होंगे।

एबीसी न्यूज को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति स्वस्थ्य और तैयार है तो उससे 70 साल से अधिक की उम्र में भी इस तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं। उम्र को लेकर ट्रंप द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर बिडेन ने कहा, ‘मुझे देखें, श्रीमान राष्ट्रपति मुझे देखें।’ गौरतलब है कि रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप 74 साल के हैं।

हाल ही में जो बिडेन ने कमला हैरिस की जमकर की थी तारीफ

बता दें कि अभी हाल ही में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से औपचारिक रूप से नामांकन स्वीकार करने के दौरान जो बिडेन ने अपनी रनिंग मेट कमला हैरिस की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कैलिफोर्निया की सीनेटर को अमेरिका की सशक्त आवाज बताया और कहा कि उनकी कहानी अमेरिका की कहानी है। 55 वर्षीय हैरिस ने अमेरिकी राजनीति में इतिहास रचा है। वह ना केवल पहली भारतीय मूल की अमेरिकी महिला हैं बल्कि पहली अश्वेत महिला हैं, जिन्हें देश की प्रमुख पार्टी ने उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाया है।

अपने भाषण के दौरान बिडेन ने कहा था कि यह अगले राष्ट्रपति का काम होगा कि वह अमेरिकियों से किए गए वादे को पूरा करे। मैं इस काम को अकेले नहीं करने जा रहा हूं। मेरे पास एक महान उपराष्ट्रपति हैं।’

हैरिस की विविध पृष्ठभूमि का उल्लेख करते हुए बिडेन ने कहा था कि उनके पिता जमैका के रहने वाले हैं जबकि मां भारतीय थीं। उनकी कहानी अमेरिका की कहानी है। वह रास्ते में आने वाली बाधाओं पर विजय प्राप्त करना जानती हैं।