अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद जो बाइडेन जिनेवा में पहली बार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने वाले हैं। व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, जो बाइडेन अगले महीने जेनेवा में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता करेंगे। बाइडन प्रशासन के शुरुआती महीनों में अमेरिका और रूस के बीच बढ़ते तनाव के बीच दोनों नेता आमने-सामने मुलाकात करेंगे। दोनों नेता 16 जून को मुलाकात करेंगे।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी ने जानकारी देते हुए कहा कि दोनों देशों के शीर्ष नेता व्यापक मुद्दों पर चर्चा करेंगे क्योंकि हम अमेरिका-रूस के बीच भविष्य में बेहतर संबंध की बहाली और स्थिरता चाहते हैं। हम चाहते हैं कि रूस और अमेरिका के रिश्तों में सुधार हो और ग्लोबल इश्यूज पर हम सहयोग करें। यह वार्ता दोनों देशों के लिए चल रहे तनाव को खत्म करने और रिश्तों में सकारात्मक पहल को लेकर होगी।
अमेरिकी प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि रूस की तरफ से अब तक उठाए गए कदम अमेरिका की संप्रभुता को नुकसान पहुंचाते हैं। हम अपने राष्ट्रहितों की रक्षा करेंगे। प्रवक्ता जेन साकी ने एक बयान में कहा, ”दोनों नेता प्रमुख मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करेंगे। हम अमेरिका-रूस संबंधों में स्थिरता बहाल करना चाहते हैं। इसके पूर्व पिछले दिनों राष्ट्रपति बिडेन ने पुतिन से फोन पर बात की थी। उन्होंने यूक्रेन और क्रीमिया में अचानक होने वाली रूसी सेना की गतिविधियों को लेकर चिंता प्रकट की थी।