मुख्यमंत्री पद से भूपेश बघेल की हो सकती है छुट्टी? छत्तीसगढ़ कांग्रेस में कई अहम बदलाव, 30 विधायक पहुंचे दिल्ली

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विदाई को लेकर लगाई जा रहीं अटकलों के बीच कांग्रेस ने कई अहम बदलाव किए हैं. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने छत्तीसगढ़ यूनिट में चार उपाध्यक्षों और तीन महासचिवों को बदल दिया है. इसके साथ ही अतिरिक्त पदाधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है. राज्य में पिछले कई महीनों से भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव के बीच टकराव चल रहा है. दोनों नेताओं की दिल्ली में पार्टी आलाकमान से भी मुलाकात हो चुकी है, जिसके बाद सीएम बघेल के बदले जाने के भी कयास लगाए जाने लगे थे. हालांकि, भूपेश बघेल ने हमेशा ही इन अटकलों को खारिज किया है. इन सबके बीच कांग्रेस के 30 विधायक दिल्ली पहुंच गए हैं, जिसके बाद कयासों को बल मिलने लगा है.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई विधायक इन दिनों दिल्ली में हैं. भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव में चल रहे टकराव के बीच कम से कम 30 विधायक राष्ट्रीय राजधानी में हैं. पिछले कई दिनों से जहां 20 विधायक दिल्ली में थे तो अब दस और विधायक दिल्ली पहुंच गए हैं. इसके पीछे की वजह ज्यादातर विधायकों ने व्यक्तिगत काम बताया है. आजतक/इंडिया टुडे से बात करते हुए, कांग्रेस विधायक ब्रहस्पति सिंह ने कहा, “भाजपा कांग्रेस पार्टी में विभिन्न नेताओं के माध्यम से सरकार को तोड़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन वे छत्तीसगढ़ में ऐसा नहीं कर पाएंगे. भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव के रूप में हमारे पास प्रदेश में सक्षम नेतृत्व है.”