विवाद के कचरे पर भारत जोड़ो यात्रा ने क़ालीन बिछाया, गहलोत और पायलट ने हाथ पकड़ कर किया डांस

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश से निकलकर झालावाड़ ज़िले के रास्ते राजस्थान में प्रवेश कर गई है। रविवार को यात्रा चंवली चौराहे पर ही रुकी रही। यहीं राजस्थान की ओर से स्वागत कार्यक्रम रखा गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी स्वागत समारोह में शामिल हुए।

सहरिया नृत्य जब मंच पर हो रहा था, राहुल गांधी अचानक मंच पर नृत्य करने पहुँच गए तो पीछे-पीछे गहलोत और पायलट भी पहुँच गए। आपसी विवाद की तमाम खटास को दबाते हुए पायलट और गहलोत ने मंच पर एक-दूसरे का हाथ पकड़कर डांस किया। विवाद का पूरा कचरा एक सुंदर क़ालीन के नीचे दबा दिया गया।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में है। रविवार को झालावाड़ में स्वागत कार्यक्रम में राहुल गांधी ने अपने मोबाइल से अशोक गहलोत और कमलनाथ के साथ सेल्फी ली।
जैसा कि पिछले दिनों राहुल गांधी ने संकेत दिया था कि पायलट-गहलोत के विवाद का भारत जोड़ो यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वैसा ही हुआ। हालाँकि अभी बड़े दिन यात्रा राजस्थान में रहने वाली है। तब तक क्या होगा, कोई नहीं जानता। बहरहाल, आग़ाज़ तो अच्छा है। सफ़र और अंजाम के बारे में फ़िलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता।

वैसे उस गुर्जर आंदोलन का क्या हुआ जिसके नेता कह रहे थे कि सरकार ने हमारी माँगें नहीं मानी तो राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को राजस्थान में घुसने नहीं देंगे। आंदोलन पर उतारू इन गुर्जरों को सचिन पायलट ने मनाया या किसी और ने, इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है
उधर लोकतंत्र का नृत्य आज गुजरात में भी हो रहा है। बची हुई 93 सीटों पर मतदान हो रहा है। भाजपा का ज़ोर है- शहरों में अधिक से अधिक मतदान कराने पर। शहरों में ज़्यादा मतदान कराने का सीधा सा अर्थ यह है कि भाजपा इस दूसरे और अंतिम चरण में ज़्यादा से ज़्यादा लीड लेना चाहती है।
चूँकि शहरों में शुरू से भाजपा जीतती रही है और ऐसा माना जाता है कि शहरों में ज़्यादातर वोटर्स भाजपा का समर्थन करते हैं, इसलिए अधिक वोटिंग से भाजपा का वोट प्रतिशत भी बढ़ सकता है और सीटें भी। पहले चरण में जिन आदिवासी और मुस्लिम बहुल इलाक़ों में वोटिंग के बाद भाजपा को डर सता रहा है, उस डर को पार्टी दूसरे चरण में भगाना चाहती है।
गुजरात विधानसभा के दूसरे फेज में 14 जिलों की 93 सीटों पर आज वोटिंग होगी। PM मोदी भी रविवार को गांधीनगर पहुंचे और मां हीराबेन का आशीर्वाद लिया। वे आज वोट डालेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में ही हैं और आज वोट भी डालेंगे। भाजपा को मोदी की इस उपस्थिति का भी फ़ायदा मिलेगा। पाँच दिसंबर को आख़िरी चरण का मतदान पूर्ण हो जाएगा। परिणाम आठ दिसंबर को आएगा।
हिमाचल और गुजरात में अगली सरकारें किस पार्टी की बनेंगी, यह इसी दिन तय होगा। तब तक सिर्फ़ क़यास ही लगाए जा सकते हैं। हिमाचल में कांग्रेस की संभावना। गुजरात में भाजपा की सरकार और आप का खाता खुलने की प्रबलता… आदि… आदि।