रोहित व बुमराह को भरत अरुण ने किया खारिज, किसको बनाना चाहिए टेस्ट टीम का कप्तान,

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज भरत अरुण ने तीन खिलाड़ियों का चयन किया है जो भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी कर सकते हैं। उन्होंने अपनी लिस्ट में रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को नहीं रखा। एक टीवी चैनल से बात करते हुए भरत अरुण ने कहा कि बुमराह वो खिलाड़ी हैं जो टेस्ट टीम की कप्तानी करना चाहते हैं, लेकिन बुमराह को कप्तानी देकर। क्या ऐसा लगता है कि तीनों फार्मेंट में वो इसे बरकरार रख पाएंगे। आपके मन में भी यही सवाल होगा क्योंकि वो एक ऐसे गेंदबाज हैं जिनका हमें ध्यान रखना होगा।
भरत अरुण ने बुमराह के बारे में आगे कहा कि उन्हें तरोताजा रहने के लिए मैचों के बीच और सीरीज के बीच उन्हें पर्याप्त ब्रेक दिए जाने की जरूरत है। इस बात को ध्यान में रखते हुए मुझे यकीन नहीं है कि वो कप्तान हो सकते हैं। भरत को लगता है कि टेस्ट की कप्तानी के लिए एक बल्लेबाज ज्यादा सही रहेगा और इसके लिए उन्होंने केएल राहुल, रिषभ पंत और श्रेयस अय्यर को चुना। हालांकि इसके लिए उन्होंने रोहित शर्मा का भी नाम नहीं लिया।
भरत अरुण ने कहा कि अगर आप केएल राहुल, रिषभ पंत, श्रेयस अय्यर को देखें तो तीनों में से किसी एक में टेस्ट टीम की अगुवाई करने का गुण है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि वे किसी विशेष समय पर कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं। मैं इसके लिए एक बल्लेबाज को पसंद करूंगा क्योंकि वह कप्तानी संभालने के लिए किसी भी श्रृंखला में आराम किए बिना तीनों प्रारूपों में खेल सकता है। आपको बता दें कि भारत को फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन-तीन मैचों की वनडे व टी20 सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 6 फरवरी से होगी। इसके बाद भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज के पहले भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान के नाम की घोषणा की जाएगी।