भजन गायक नरेंद्र चंचल का निधन, पीएम मोदी समेत बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर जताया दुख

चलो बुलावा आया है’ और ‘ओ जंगल के राजा मेरी मैया को लेके आजा’… जैसे कई चर्चित भजनों को अपनी आवाज देने वाले मशहूर भजन गायक नरेंद्र चंचल (Narendra Chanchal) इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं. लम्बी बीमारी के बाद आज निधन हो गया. 80 वर्षीय नरेंद्र चंचल का इलाज दिल्ली के अपोलो अस्पताल में चल रहा था, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज उनका निधन करीब 12 बजे हुआ है. वहीं उनके निधन के बाद पीएम मोदी (PM Modi), लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar)के साथ-साथ कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी शोक जाहिर किया है.

नरेंद्र चंचल के निधन की खबर आने के बाद पीएम पोदी ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘लोकप्रिय भजन गायक नरेंद्र चंचल जी के निधन के समाचार से अत्यंत दुख हुआ है। उन्होंने भजन गायन की दुनिया में अपनी ओजपूर्ण आवाज से विशिष्ट पहचान बनाई। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं। इसके अलावा लता मंगेशकर ने ट्विटर पर लिखा- ‘मुझे अभी पता चला की बहुत गुणी गायक, मातारानी के भक्त नरेंद्र चंचल जी का आज स्वर्गवास हुआ. ये सुनके मुझे बहुत दुख हुआ.वो बहुत अच्छे इंसान थे,ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.मैं उनको विनम्र श्रद्धांजली अर्पण करती हूं.’ इसके अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने नरेंद्र चंचल के निधन पर शोक जताया है.