आज ‘भैया जी’ का टीजर रिलीज हो गया है। ये मनोज बाजपेयी के 30 साल के करियर की 100वीं फिल्म है। इस 2 मिनट 13 सेकंड के टीजर में मनोज बाजपेयी का खौफनाक लुक देखने को मिला है।
‘सत्या’, ‘शूल’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी फिल्मों में खतरनाक लुक लिए मनोज बाजपेयी एक बार फिर बड़े पर्दे पर उसी इंटेंस अवतार में दिखेंगे। मनोज बाजपेयी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आने वाली फिल्म ‘भैया जी’ का टीजर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन लिखा- अब निवेदन नहीं, नरसंहार होगा!आ गयी है ‘भैय्या जी’ की पहली झलक।
टीजर की शुरुआत, 2014 में बिहार के सीतामढ़ी जिले से होती है। जहां एक सूनसान इलाके में भीड़ जमा है। वहां एक व्यक्ति बेहोश पड़ा हुआ है। भीड़ में से लोग उसे मारने की बात कर रहे हैं, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हो पा रही है। आखिर में एक व्यक्ति जैसे ही हमला करने की कोशिश करता है, तभी उस बेहोश पड़े इंसान के पैरों में हरकत होती है। वो इंसान कोई और नहीं बल्कि मनोज बाजपेयी है। आगे टीजर में मनोज बाजपेयी आंखे खोलते नजर आते हैं, और भाग रहे लोगों में से एक के हाथ से बीड़ी लेकर खुद पीते दिखाई देते हैं। इसके बाद मनोज बाजपेयी हाथों में फावड़ा लिए दौड़ते नजर आते हैं।मनोज बाजपेयी के इस अंदाज की तारीफ फैंस ने भी की। सोशल मीडिया पर जहां एक यूजर ने लिखा- ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के बाद अब ये रूप देखने को मिला। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- आग लगने वाली है।
फिल्म के डायरेक्टर अपूर्व सिंह कार्की हैं
‘भैया जी’ के प्रोड्यूसर विनोद भोनुशाली और समीक्षा शैला ओसवाल हैं। फिल्म को अपूर्व सिंह कार्की ने डायरेक्ट किया है। वे इससे पहले मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ भी बना चुके हैं।