पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को एक बार फिर भाजपा पर तंज कसते हुए उसे ‘जुमला पार्टी’ करार दिया और कहा कि आने वाले दिनों में उसे देशभर में हराएंगे। भवानीपुर में 30 सितंबर को होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर ममता ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने ईर्ष्या के कारण उन्हें रोम में होने वाले वैश्विक शांति सम्मेलन में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं दी। उन्होंने कहा कि भाजपा के ये हथकंडे सफल नहीं होने वाले। तृणमूल सुप्रीमो ने कहा कि यह पार्टी सिर्फ झूठ बोलती और नफरत फैलाती है। यदि उनके खिलाफ बोला जाता है तो केंद्रीय एजेंसियां पीछे लगा दी जाती हैं। उन्होंने कहा कि यह डांसिंग ड्रैगन पार्टी है जो सीएए, एनआरसी और एनपीआर के नाम पर आपकी नागरिकता छीन लेगी।
उन्होंने भाजपा पर उपचुनाव में खलल डालने के लिए बाहरी लोगों को बुलाने का आरोप लगाया। ममता ने कहा, भाजपा सोचती है कि वह सत्ता में है तो कुछ भी कर सकती है। जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है वहां मानवाधिकार या लोकतांत्रिक अधिकारों का सम्मान नहीं किया जाता। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें हराने के लिए भाजपा, कांग्रेस और माकपा ने हाथ मिला लिया है। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस पार्टी अब बंगाल तक सीमित नहीं रहेगी और अखिल भारतीय स्तर पर भाजपा का मुकाबला करने के लिए राजनीतिक रूप से तैयार है।
चुनाव बाद हिंसा रोकने में नाकाम ममता को शांति सम्मेलन में शामिल होने का अधिकार नहीं: सुवेंदु
पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए रविवार को कहा कि वह चुनाव बाद राज्य में हिंसा रोकने में पूरी तरह से नाकाम रहीं इसलिए उन्हें रोम में आयोजित होने वाले वैश्विक शांति सम्मेलन में हिस्सा लेने का कोई अधिकार नहीं है।
सुवेंदु अधिकारी का यह बयान मुख्यमंत्री की उस टिप्पणी के जवाब रूप में देखा जा रहा है, जिसमें बनर्जी ने केंद्र पर रोम में होने वाले शांति सम्मेलन में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं देने का आरोप लगाया है। अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो पर पूर्बा मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम और खेजुरी के अलावा राज्य के अन्य स्थानों में विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया।
भवानीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल के समर्थन में चुनाव प्रचार के दौरान सुवेंदु ने ममता पर हमला बोलते हुए कहा, ‘आप एक शांति सम्मेलन में शामिल होने लायक नहीं हैं। आपने हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला करने वालों को उकसाने और टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा हिंसक कृत्यों का समर्थन करने का काम किया है।’
दरअसल, भवानीपुर सीट से ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं। विपक्षी नेता ने कहा, ‘हमारी ओर से बार-बार गुहार लगाने के बावजूद आपका प्रशासन चुप रहा। फिर आप शांति सम्मेलन में देश का प्रतिनिधित्व करने के बारे में कैसे सोच सकती हैं?’ ममता बनर्जी ने कहा था कि भाजपा उनसे ईर्ष्या करती है, इसीलिए उन्हें शांति सम्मेलन में जाने की अनुमति नहीं दी गई। मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया था कि उन्हें वैश्विक शांति सम्मेलन में भाग लेने के लिए अक्तूबर के पहले सप्ताह में रोम आमंत्रित किया गया था, जिसमें पोप, अन्य धार्मिक प्रमुख, विभिन्न देशों के गणमान्य व्यक्ति भाग लेने के लिए तैयार हैं, जहां वह एकमात्र भारतीय और एकमात्र हिंदू महिला होतीं।