बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के उम्मीदवार प्रदीप कुमार नंदी की कोरोना संक्रमण के चलते एक अस्पताल में मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 73 वर्षीय प्रदीप कुमार नंदी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार थे।
बता दें कि एक दिन पहले मुर्शिदाबाद जिले के ही शमशेरगंज से कांग्रेस प्रत्याशी रेजाउल हक की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई थी। कोरोना से राज्य में अबतक दो प्रत्याशियों की मौत हो चुकी है। दूसरी ओर, विधानसभा चुनाव लड़ रहे अलग-अलग दलों के पांच उम्मीदवार कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमित पाए गए उम्मीदवारों में से चार तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और एक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का उम्मीदवार है।
अधिकारी ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के ग्वालपोखर से उम्मीदवार मोहम्मद गुलाम रब्बानी, तपन से उम्मीदवार कल्पना किसकू, जलपाईगुड़ी से उम्मीदवार डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा और हुगली के चुंचुड़ा से उम्मीदवार असित मजुमदार जबकि माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी सीट से भाजपा के उम्मीदवार आनंदमय बर्मन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें सिर्फ चुंचुड़ा सीट पर चौथे चरण में 10 अप्रैल को मतदान हो चुका है, जबकि बाकी सीटों पर अगले चरणों में चुनाव होने हैं।