प्रयागराज-निराश्रित महिला पेंशन योजना के अन्तर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थी 15 जनवरी तक अपना आधार प्रमाणीकरण कराना सुनिश्चित करें

प्रयागराज-निराश्रित महिला पेंशन योजना के अन्तर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थी 15 जनवरी तक अपना आधार प्रमाणीकरण कराना सुनिश्चित करें,

आधार प्रमाणीकरण में यदि किसी प्रकार की कोई समस्या हो रही हो तो बैंक पासबुक, आधार कार्ड एवं मोबाइल नं0 के साथ जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में संम्पर्क कर आधार प्रमाणीकरण करा सकते है

जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्र ने बताया है कि निराश्रित महिला पेंशन योजना के अन्तर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त लाभार्थियों का निराश्रित महिला पेंशन पोर्टल https://sspy-up.gov.in पर शत्-प्रतिशत आधार प्रमाणीकरण (आॅथेन्टीकेशन) होना अनिवार्य है। शासन द्वारा निराश्रित महिला पेंशन का भुगतान उन्ही लाभार्थियों को किया जा रहा है जिनका आधार प्रमाणीकरण हो चुका है। आधार प्रमाणीकरण हेतु लाभार्थी स्वयं अथवा अपने नजदीकी सी0एस0सी0/सहज जन सेवा केन्द्र/पंचायत सहायक से, बैंक पासबुक, आधार कार्ड एवं मोबाइल नं0 के साथ आधार प्रमाणीकरण (आॅथेन्टीकेशन) दिनांक 15.01.2023 तक अवश्य करा ले। जिन लाभार्थियों द्वारा निराश्रित महिला पेंशन योजना में आधार प्रमाणीकरण नही कराया जायेगा, ऐसे लाभार्थियों के पेंशन को अधोहस्ताक्षरी के स्तर से ब्लाक कर दिया जायेगा, जिसके लिए लाभार्थी स्वयं उत्तरदायी होगे। आधार प्रमाणीकरण (आॅथेन्टीकेशन) में यदि किसी प्रकार की कोई समस्या हो रही हो तो, बैंक पासबुक, आधार कार्ड एवं मोबाइल नं0 के साथ कार्यालय जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास भवन में संम्पर्क कर आधार प्रमाणीकरण करा सकते है।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858