पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है। जेम्स नीशम और डेरिल मिचेल की आखिरी ओवरों में दमदार बैटिंग के बूते कीवी टीम फटाफट क्रिकेट के वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार फाइनल में कदम रखने में सफल रही। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड 2019 विश्व कप फाइनल में मिली हार का हिसाब भी चुकता कर लिया। उस मैच में बल्ले से अहम किरदार निभाने वाले बेन स्टोक्स की कमी इंग्लिश टीम को खूब खली। स्टोक्स भले ही सेमीफाइनल का हिस्सा ना रहे हों, लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल को लेकर की गई उनकी भविष्यवाणी गलत साबित हो गई है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैन्स खूब मजे ले रहे हैं। दरअसल, 29 अक्टूबर को पाकिस्तान ने जब अफगानिस्तान को 5 विकेट से मात दी थी, तो बेन स्टोक्स ने वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले को लेकर प्रिडिक्शन कर डाली थी। स्टोक्स ने लिखा था, ‘क्या इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच फाइनल होने जा रहा है?। इंग्लैंड के विश्व कप से अब बाहर होने के बाद स्टोक्स का यह ट्वीट काफी वायरल हो गया है और फैन्स इसको लेकर इंग्लिश ऑलराउंडर की खूब टांग खींच रहे हैं। स्टोक्स इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज में हिस्सा लेने पहुंचे हैं और अपना 14 दिन का क्वारंटाइन पूरा कर रहे हैं। इंग्लैंड ने सेमीफाइनल मुकाबले में 16वें ओवर तक मैच पर अपनी पकड़ बनाई हुई थी,
बेन स्टोक्स की भविष्यवाणी साबित हुई गलत, सोशल मीडिया पर फैन्स ने लिए जमकर मजे
