एक तरफ आईपीएल (IPL2021) की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही है, तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयर अय्यर हॉस्पिटल में एडमिट हो गए हैं। दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में चोटिल हुए टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की 8 अप्रैल को सर्जरी होने वाली है। इसके चलते वो इस बार आईपीएल का भी हिस्सा नहीं है। सर्जरी के लिए जाने से पहले उन्होंने अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें वह हॉस्पिटल की गाउन पहने नजर आ रहे हैं।
श्रेयस अय्यर कंधे की चोट के चलते आईपीएल के 14वें सीजन से बाहर हैं। इस बीच आईपीएल से 1 दिन पहले गुरुवार को वो अपनी सर्जरी करवाने जा रहे हैं।
हाल ही में अपनी इंस्टास्टोरी पर खिलाड़ी ने अपनी एक फोटो शेयर की और लिखा कि ‘आउटफिट ऑफ द डे (आज के दिन का पहनावा)।’ इस फोटो में श्रेयस व्हाइट और ब्लू रंग के डॉट वाला हॉस्पिटल गाउन पहने हुए हैं।
बता दें कि श्रेयस अय्यर गुरुवार को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में कंधे की सर्जरी करेंगे। ये सर्जरी आर्थोपेडिक सर्जन दिनशॉ पारदीवाला करेंगे। इससे पहले पारदीवाला ने कई खिलाड़ियों का इलाज किया है, जिनमें स्टार शटलर पीवी सिंधु और साइना नेहवाल शामिल हैं।
बता दें कि, सर्जरी के बाद दोबारा मैदान पर लौटने में अय्यर को तीन से चार महीने का वक्त लग सकता है। ऐसे में इस साल उनका आईपीएल खेलना नामुमकिन है। लेकिन इस खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स की फ्रैंजाइजी पूरी फीस देगी।
दरअसल, बीसीसीआई की इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत अगर कोई भी खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से आईपीएल से बाहर होता है तो उसे आईपीएल की टीम पूरी सैलेरी दी जाती है। श्रेयस की सालाना इनकम 7 करोड़ रुपये है।
भारत और इंग्लैंड के बीच पिछले महीने 23 मार्च को खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड की पारी के आठवें ओवर में जब तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो के शॉट को रोकने के लिए श्रेयस अय्यर ने डाइव किया, तो वह बाएं कंधे के बल जा गिरे और दर्द से तड़पने लगे थे। जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया और उन्हें गंभीर चोट लगी थी, इसके बाद उन्हें सर्जरी करवाने की सलाह दी गई।
आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स को श्रेयस अय्यर का साथ नहीं मिल पाएगा, ऐसे में टीम की कप्तानी युवा बल्लेबाज और विकेट कीपर ऋषभ पंत को दी गई है।
बता दें कि श्रेयस अय्यर की कप्तानी में ही पिछली बार दिल्ली की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची थी। हालांकि फाइनल्स में वह मुंबई इंडियंस से हार गई थी।