राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले लखनऊ से अयोध्या जाने वाले सभी मार्गों को साफ सुथरा और अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है

अयोध्या में आयोजित होने वाले श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले लखनऊ से अयोध्या जाने वाले सभी मार्गों को साफ सुथरा और अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है। शनिवार को मंडलायुक्त रोशन जैकब ने अयोध्या हाईवे की तरफ जाने वाले सभी चौराहों का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम के आयुक्त इंद्रजीत सिंह भी मौजूद रहे।
मंडलायुक्त ने कामता तिराहा, चिनहट तिराहा और मटियारी चौराहे पर समस्याओं के बारे में देखा सड़क के चौड़ीकरण, बाउंड्री वॉल और बिजली के पोल्स को हटाए जाने के तत्काल निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने कहा कि अयोध्या हाईवे से सभी अवैध अतिक्रमण हटाए जाएंगे।
नगर निगम के नगर आयुक्त इंद्रजीत सरोज ने कहा आज से ही इस पर अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी भी मौजूद रहे
मंडलायुक्त रोशन जैकब ने शहर के प्रमुख अस्पतालों के गेट के आसपास अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है। इसके लिए उन्होंने नगर आयुक्त को पत्र लिख कर पांच दिन का समय दिया है। 17 तारीख तक अतिक्रमण हटाते हुए रिपोर्ट मांगी है।
मंडलायुक्त की ओर से नगर आयुक्त को इस संबंध में पत्र लिखा गया है। अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग लखनऊ आएंगे। ऐसे में सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ना तय है। वहीं‚ राम मनोहर लोहिया अस्पताल‚ बलरामपुर अस्पताल‚ केजीएमयू‚ लोकबंधु व अन्य बड़े अस्पतालों के गेट के पास ठेले‚ खोमचों का अतिक्रमण है।
मंडलायुक्त ने भारी ट्रैफिक के बीच यदि किसी की जान पर बन आई तो एम्बुलेंस मरीज को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचा पाएगी‚ ऐसा नहीं होना चाहिए। इसलिए जरूरी है कि सभी प्रमुख अस्पतालों के गेट और उनके रास्तों पर ट्रैफिक व्यवस्था सुगम हो।
कमिश्नर ने नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह को निर्देश दिया है कि प्रमुख अस्पतालों के गेट और आसपास से अतिक्रमण पांच दिनों के भीतर हटवा लें। इसके लिए यदि अधिक कर्मचारियों को तैनात करना पड़े तो वह भी करें। तय समय सीमा तक अतिक्रमण हट जाना चाहिए।