हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन देश के प्रथम उपराष्ट्रपति व दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंति होती है और उनकी जयंति को ही शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस खास मौके पर आज हम आपको बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखने से पहले बतौर शिक्षक सेवाएं दीं। चलिए जानते हैं…
-अभिनेता अनुपम खेर का एक्टिंग स्कूल है, जिसका नाम एक्टर प्रिपेयर्स है। अनुपम खेर ने यह स्कूल 2005 में खोला था, जिसमें वह पढ़ाते भी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल में दीपिका पादुकोण से लेकर वरुण धवन, प्रीति जिंटा, अभिषेक बच्चन, कियारा आडवाणी और ऋतिक रोशन तक शामिल रहे हैं।
-नंदिता दास इंडस्ट्री की प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में शामिल हैं। वह निर्देशन में भी हाथ आजमा चुकी हैं। इसके अलावा वह टीचर भी हैं। नंदिता दास का एक स्कूल है, जिसका नाम ऋषि वैली स्कूल है। यहां वह पढ़ाती भी हैं। नंदिता दास थिएटर के दिनों में काम के साथ-साथ यहां पढ़ाती भी थीं।
-बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार बतौर शिक्षक भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। अक्षय ने विदेश में मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ली और मुंबई लौटने पर उन्होंने मार्शल आर्ट्स का स्कूल खोला था, यहां वह स्टूडेंट्स को मार्शल आर्ट्स सिखाने लगे। वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों एक्टर अपनी फिल्म ‘खेल खेल में’ को लेकर चर्चा में हैं।
-अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अच्छी जगह बनाई है। दंगल, पगलैट, बधाई हो, लूडो समेत सान्या कई फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं। एक्टिंग की शुरुआत करने से पहले एक डांस टीचर थीं, वह स्टूडेंट्स को बैली डांस सिखाती थीं।