ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चुने गए हैं. ऐसा पहली बार है जब कोई भारतीय मूल का नागरिक ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुना गया है. दौलत के मामले में भी सुनक किसी से पीछे नहीं हैं.
इस साल, संडे टाइम्स की रिच लिस्ट के मुताबिक, ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति की कुल दौलत 730 मिलियन पाउंड है. वे ब्रिटेन के 250 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 22वें नंबर पर आते हैं. सुनक हाउस ऑफ कॉमन्स में सबसे ज्यादा अमीर नेताओं में से एक बताए जाते हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि उनकी पत्नी अक्षता ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय से ज्यादा अमीर हैं. अक्षता मूर्ति के पास व्यक्तिगत संपत्ति 350 मिलियन पाउंड या 460 मिलियन डॉलर है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक 42 वर्षीय अक्षता मूर्ति के पास अपने पिता नारायण मूर्ति द्वारा स्थापित इंफोसिस लिमिटेड में हिस्सेदारी के साथ अपार संपत्ति है.
ऋषि सुनक, जब चांसलर थे, तब उनकी सैलरी 151,649 पाउंड थी और अब पीएम बनने के बाद उनकी सैलरी और ज्यादा बढ़ेगी. बताया जाता है कि एक ब्रिटिश पीएम की सालाना सैलरी 161,401 पाउंड होती है. राजनीति में आने से पहले, सुनक दो अत्यधिक लाभदायक हेज फंडों में भागीदार थे और 2001 से 2004 तक वे निवेश बैंक, गोल्डमैन सैक्स के विश्लेषक थे. रिपोर्ट के मुताबिक वह अपने 20 की उम्र में ही करोड़पति बन गए थे.