कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए एक बात साफ है कि इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के बाकी बचे हुए मैचों का आयोजन भारत में नहीं होगा. बीसीसीआई ने सीजन 14 को दोबारा शुरू करने के लिए नए विकल्पों की तलाश शुरू कर दी है. रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की पहली पसंद UAE है क्योंकि वहां दो सीजन का सफल आयोजन हो चुका है.
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के बाकी बचे 31 मैचों के आयोजन पर बीसीसीआई जल्द ही फैसला लेने जा रहा है. बीसीसीआई ने 29 मई को स्पेशल बैठक बुलाई है. इसी बैठक में आईपीएल को UAE शिफ्ट करने पर फैसला लिया जा सकता है. बीसीसीआई ने इंग्लैंड और श्रीलंका को भी विकल्प के रूप में रखा है.लेकिन बीसीसीआई के लिए इस मामले में एक और मुश्किल है. दरअसल, मौजूदा हालात को देखते हुए इस साल होने वाले टी20 विश्व कप का आयोजन इंडिया में मुमकिन नहीं दिखाई दे रहा है. आईसीसी 1 जून को वर्ल्ड कप इंडिया की बजाए यूएई में शिफ्ट कर सकता है. अगर वर्ल्ड कप यूएई शिफ्ट होता है तो बीसीसीआई इंग्लैंड में आईपीएल के 14वें सीजन को शिफ्ट करेगा.
बीसीसीआई के सामने हैं कई मुश्किलें
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल से हुई थी. लेकिन एक साथ कई खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से बीसीसीआई पर आईपीएल को बीच में ही रोकने का दबाव बन गया. बीसीसीआई ने आईपीएल के 14वें सीजन को मई के पहले हफ्ते में स्थगित कर दिया था.
आईपीएल के 14वें सीजन में 60 में से 29 मैच ही खेले गए थे. अब बीसीसीआई बाकी बचे 31 मैचों के लिए विंडो की भी तलाश कर रहा है. बीसीसीआई को बाकी बचे मैचों के आयोजन के लिए कम से कम 20 दिन का वक्त चाहिए. चूंकि अक्टूबर नवंबर में वर्ल्ड कप खेला जाना है इसलिए सितंबर में विंडो तलाशने के अलावा बीसीसीआई के पास कोई और विकल्प नहीं बचा है.