बीसीसीआई जल्द कर सकता है IPL के बचे हुए मैच का ऐलान,15 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच यूएई में खेले जा सकते हैं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के बचे हुए मैच कब और कहां खेले जाएंगे, इसको लेकर लगातार चर्चा चल रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) जल्द ही आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के शेड्यूल का ऐलान कर सकता है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में आईपीएल के बचे हुए 31 मैचों का आयोजन कराया जा सकता है। आईपीएल के दूसरे फेज के लिए बीसीसीआई इस समय इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से भी संपर्क में है कि वह भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शेड्यूल में कुछ बदलाव कर ले।
बीसीसीआई 15 सितंबर से 15 अक्टूबर के विंडो में यूएई में आईपीएल के बचे हुए मैच कराने का मन बना चुका है। इसके लिए बीसीसीआई ने ईसीबी से गुजारिश की है कि भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच का गैप कम किया जाए, जिससे टेस्ट सीरीज कुछ पहले खत्म हो सके। बीसीसीआई ने स्पेशल जनरल मीटिंग 29 मई को बुलाई है और इस दिन ही वह आईपीएल को लेकर अपने प्लान की घोषणा कर सकता है। आईसीसी वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से खेला जाना है। भारत में कोविड-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए टी20 वर्ल्ड कप भी यूएई शिफ्ट किया जा सकता है, जो भारत में होना है।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 41 दिन के अंदर खेली जानी है, जिसमें दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच 9 दिन का बड़ा गैप है। बीसीसीआई इसी गैप को कम करना चाहता है, जिससे टेस्ट सीरीज अपने समय से पहले खत्म हो सके। बीसीसीआई के एक सूत्र के मुताबिक, ‘आईपीएल टी20 वर्ल्ड कप के लिए परफेक्ट वॉर्म-अप साबित हो सकता है। आईसीसी की नजर भी इस विंडो पर है।’