बैटिंग कोच लांस क्लूजनर ने तत्काल प्रभाव से अपना पद छोड़ा, जिम्बाब्वे को T20 वर्ल्ड कप से पहले लगा बड़ा झटका,

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच लांस क्लूजनर (Lance Klusener) ने तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व ऑलराउंडर ने जिम्बाब्वे क्रिकेट के साथ आम सहमति के बाद अपना पद छोड़ का फैसला किया। लांस क्लूजनर का अचानक से इस्तीफा देना टी20 वर्ल्ड कप से पहले जिम्बाब्वे क्रिकेट के लिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है। उनके जाने से टीम की वर्ल्ड कप की तैयारियों को गहरा झटका लगा है। T20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने जा रही है और इस टूर्नामेंट में जिम्बाब्वे को अपना पहला मैच 17 अक्टूबर को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है
जिम्बाब्वे क्रिकेट ने एक बयान जारी कर क्लूजनर के इस्तीफा देने की जानकारी दी। क्लूजनर इस साल मार्च में जिम्बाब्वे टीम के बैटिंग कोच बने थे। इससे पहले वह 2016 और 2018 में भी टीम के बल्लेबाजी कोच नियुक्त किए गए थे। 16 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जिम्बाब्वे को आयरलैंड, वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के साथ ग्रुप बी में रखा गया है। टीम को टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 17 अक्टूबर को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है।