एक खिलाड़ी जिसे इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए पिछले सीजन में एक भी मैच नहीं खिलाया गया. वो खिलाड़ी जिसने 2019 के आईपीएल (IPL) सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था. फिर अचानक ही 38 साल के इस खिलाड़ी को आईपीएल के मौजूदा 14वें सीजन के उद्घाटन मैच में ही अपनी छाप छोड़ने का मौका दे दिया गया. उसने निराश भी नहीं किया. अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए और उसे एक ऐसे स्कोर तक पहुंचाया जहां पहुंचकर मुकाबला जीतने की उम्मीद की जा सकती थी. गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से टीम जीत भी गई. और फिर उसे बल्लेबाज को रन बनाने की बड़ी सजा दी गई. ये बल्लेबाज क्रिस लिन (Chris Lynn) हैं और उनकी टीम है रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस.
दरअसल, मुंबई को आज आईपीएल 2021 के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना करना है. ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मौजूदा सीजन के उद्घाटन मैच का जिक्र करना बेहद जरूरी है, जहां क्रिस लिन ने 35 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 49 रन की पारी खेली थी. आमतौर पर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी की जगह पर कोई खतरा नहीं होता, लेकिन क्रिस लिन के साथ ऐसा नहीं हुआ.
इस मैच के तुरंत बाद उन्हें टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर रख दिया गया और मुंबई के बाद के दोनों मैचों में लिन की जगह मुंबई के लिए क्विंटन डी कॉक मैदान पर उतरे. ऐसे में रन बनाना भी किसी खिलाड़ी के लिए सजा का सबब हो सकता है ये तो कोई भी सोच नहीं सकता. ऐसा हुआ तो कोई भी रन बनाने के बारे में सोचेगा तक नहीं.
क्रिस लिन का आईपीएल में प्रदर्शन देखिए
लिन ने 2019 में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए 13 मैचों में 31.15 की औसत और 139.65 के स्ट्राइक रेट से 405 रन बनाए थे. उच्चतम स्कोर 82 रन था तो इस सीजन में 41 चौके और 22 छक्के भी उनके बल्ले से निकले थे. इसके बाद उन्हें मुंबई इंडियंस ने साल 2020 की नीलामी में बेस प्राइस दो करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि 2019 के बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद क्रिस लिन को आईपीएल 2020 में एक भी मैच नहीं खिलाया गया. लिन ने आईपीएल में अब तक 42 मैचों में 34.07 की औसत और 140.63 के स्ट्राइक रेट के साथ 1329 रन बनाए हैं. इनमें 10 अर्धशतक शामिल हैं और सर्वोच्च स्कोर है नाबाद 93 रन.