बरेली – सनातन धर्म की तरह ही जैन धर्म का होता है महाकुंभ,12 वर्ष बाद किया जाता है

आँवला/बरेली – जिस तरह से भारतवर्ष में हिन्दू धर्म मे महाकुंभ की मान्यता है. उसी तरह आँवला तहसील के क्षेत्र रामनगर मे बने जैन मंदिर मे भी 12 वर्ष बाद महाकुंभ का आयोजन होता है . जैन धर्म में महामस्तकाभिषेक की भी मान्यता है. जिसे जैन अनुयायी 12 वर्ष के बाद किसी विशेष स्थान पर आयोजित करते हैं. इस वर्ष बरेली जिले की तहसील क्षेत्र में आने बाले रामनगर में इस महामस्तकाभिषेक का अयोजन किया गया. जहाँ महान व्यक्तित्व के साथ- साथ महामस्तकाभिषेक समिति ने राजनीतिक व्यक्तियों को भी विशेष महत्व दिया है. इस महोत्सव को जैन अनुयायी बहुत ही श्रद्धा और भक्ति के साथ आयोजित करते हैं. हमारी बरेली टीम ने इस महामस्तकाभिषेक की विशेष कवरेज की तो वहाँ के कुछ महत्वपूर्ण व्यक्तियों से बात की. जहां पता चला की यहाँ पर भारत ही नही बल्कि विश्व भर के जैन अनुयायी महामस्तकाभिषेक में शामिल होने के लिए जरूर आते हैं. और अपनी श्रद्धा के अनुसार भेट देते हैं. यहाँ पर हमारी निदेशक से बात हुई तो उन्होंने हमे बताया कि हमारे इस मंदिर को तिखाल बाले बाले बाबा की मान्यता प्राप्त है और इसी नाम से हम यहाँ हर वर्ष महोत्सव का आयोजन करते हैं. लेकिन महामस्तकाभिषेक 12 वर्ष पश्चात ही होता है. इस वर्ष समिति ने भाजपा के दिग्गज नेताओं की उपस्थिति को महत्वपूर्ण स्थान प्रदान किया है. जिनमे सरकार के सड़क एवम पर्यटन मंत्री नितिन गडकरी का आना भी सुनिश्चित किया गया है. जिनका 22 दिसम्बर से 1 जनवरी तक आना हो सकता है.

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा