बरेली – सिरौली थाना क्षेत्र में पंचायत चुनाव विजयी प्रत्याशी पर हारे प्रत्याशी ने किया जानलेवा हमला,विरोध करने पर मारपीट और पथराव।

आँवला – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद गावों में लडाई-झगड़ों की घटनाओं में भारी इजाफा हो रहा है।चुनाव  जीते एवं हारे प्रत्याशियों और उनके समर्थक आपस में लड़ झगड़ रहे हैं।सिरौली थाना क्षेत्र के गांव कल्यानपुर में प्रधानी का चुनाव जीते एवं हारे प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में मारपीट और पथराव हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव में विजयी हुए राफे खां गांव में घूम रहे थे तभी हार से बौखलाए बैठे पूर्व प्रधान भोलू खां ने उसपर और उसके पक्ष के लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया।हम लोग डरकर भाग गए।

बहीं पूर्व प्रधान भोलू खां का आरोप है कि वह उनकेे घर के सामने  चिढ़ाने के लिए जुलूस निकाल रहे थे साथ ही जीत की खुशी में अवैध हथियारों से फायरिंग भी कर रहे थे। इसकी सूचना पुलिस को भी थी गई।पर पुलिस ने तुरन्त कोई सख्त एक्शन नहीं लिया और जुलूस उसी तरह निकलता रहा इसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी के साथ गाली-गलौच और मारपीट होने लगी।दोनों ओर से जमकर ईंट पत्थर भी फेंके गए।मारपीट ब परिजनों को खून से लथपथ देखकर हमारे परिवार के सदस्य की सदमे से मृत्यु भी हो गई है।  

मारपीट में दोनों पक्षों के लगभग आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं।दोनों ओर से थाने में तहरीर दी गई है।

सीओ आंवला चमन सिंह चाबडा ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट का मामला है।आरोपियों पर कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।अधेड़ ब्यक्ति की मृत्यु बीमारी के कारण हुई है।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा