बरेली: प्राचीनतम बाबा त्रिवटीनाथ मंदिर में कोरोना महामारी से बचने के लिए भगवान के सभी स्वरुपों को मास्क पहनाकर आने वाले भक्तों में तथा जन जागृति के लिए प्रयास किया जा रहा है। मंदिर सेवा समिति के मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल ने बताया की आने वाला समय कोरोना तथा ओमीक्रोन वेरियेंट से काफी सचेत रहने का है। अतः हमारा प्रयास इस कार्य के द्वारा बरेली वासियों में हर समय मास्क का प्रयोग तथा आपस में सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए संदेश देने का है। मंदिर सेवा समिति द्वारा सावधानी के लिए प्रसाद वितरण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। श्री त्रिवटीनाथ मंदिर सेवा समिति का आवाहन है सब लोग सुरक्षित रहें तथा भीड़ भाड़ से बचें तभी हम लोग इस महामारी से लड़ पाएंगे और जीत पायेंगे। मंदिर सेवा समिति के प्रताप चंद्र सेठ, हरि ओम अग्रवाल, सुभाष मेहरा, मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल ,मानस पंत आदि उपस्थित रहे।