बाराबंकी। महिला सशक्तिकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश सरकार के 4 साल पूरे होने पर आज महिला सशक्तिकरण का  कार्यशाला का आयोजन विकास खंड मुख्यालय पर किया गया।शासन की मंशा के अनुसार मिशन शक्ति के बैनर के तले आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न भागों संबंध स्थापित किया गया, जिसमें पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आंगनवाड़ी  राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से दूर दूर से आई महिलाएं शामिल हुई।उक्त कार्यक्रम के आयोजक सहायक विकास अधिकारी राजेश तिवारी रहे।मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि,जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह उर्फ रिंकू सिंह रहे।जिस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता इंद्र प्रताप सिंह, दुर्गा प्रसाद पांडे जिला उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद राकेश लोधी मंडल अध्यक्ष ब्लॉक मिशन मैनेजर सूर्य प्रकाश त्रिपाठी,व शिवम शर्मा।वह राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से दूर दूर से आई समूह की महिलाएं उपस्थित रही इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले विभिन्न  की महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।इस अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित वाला सरकार द्वारा संचालित योजना व स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय का निर्माण हो चाहे प्रधानमंत्री आवास योजना में महिलाओं की भागीदारी हो। जनधन योजना  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई इस मौके पर आंगनबाड़ी के द्वारा अन्नप्राशन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

संवाददाता अंकित यादव