बाराबंकी : जनपद अंतर्गत रामसनेहीघाट क्षेत्र के निस्कापुर (छुलिहा)निवासी रुद्र प्रताप सिंह पुत्र विजय शंकर सिंह ने मुर्गी फार्म की समस्या से निजात दिलाने को लेकर जिलाधिकारी को शिकायत पत्र भेजा है।शिकायती पत्र में पीड़ित रुद्र प्रताप ने बताया कि उनके घर के पास मुर्गी फार्म है। उन्होंने बताया कि मुर्गी फार्म का मालिक काफी दबंग व सरहंग व्यक्ति है।ग्रामीणों ने बताया कि मुर्गी फार्म के कारण पूरा दिन मोहल्ले में गंदी बदबू फैली रहती है, जो कि लोगों के लिए किसी आफत से कम नहीं हैं।उन्होंने बताया कि बदबू के कारण हर घर में कोई न कोई सदस्य बीमार है और बुजुर्गों को सांस की दिक्कत हो रही है। लोगों का कहना है कि अगर मुर्गी फार्म बंद नहीं करवाया गया तो क्षेत्र में महामारी फैलने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि मुर्गी फार्म के लोग मरे हुए जानवरों को सड़क किनारे ही फेंक देते हैं। जिससे समस्या और बढ़ जाती है।लोगों ने न्याय की गुहार लगाई की जल्द से जल्द इस मुर्गी फार्म को मोहल्ले से बाहर शिफ्ट करवाया जाए,ताकि लोगों को राहत मिल सके।
संवाददाता अंकित यादव